प्रचंड ने नेपाल की ओली सरकार के जल्द गिरने का किया दावा, खुद को बताया PM IN वेटिंग

काठमांडू- 18 नवंबर। सत्ता से हटने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने अगले आम चुनाव तक सत्ता की राजनीति में वापसी नहीं करने और विपक्ष में रहने की बात कही थी, लेकिन तीन महीने के बाद ही अपनी बात से पलटते हुए उन्होंने खुद को पीएम इन वेटिंग बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पूरी तरह असफल बताते हुए उनकी सरकार के जल्द ही अपदस्थ होने का दावा किया है।

माओवादी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को प्रचंड ने कहा कि ओली के कारण नेपाल की विदेश नीति पूरी तरह से असंतुलित हो गई है। प्रचंड ने कहा कि चार महीने के भीतर ओली सरकार ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर खास कर भारत, चीन और अमेरिका के विश्वास को खो दिया है। प्रचंड ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ओली सरकार की अवधि अब कुछ ही दिनों की है और जल्द ही यह सरकार अपने कारण ही गिरने वाली है। माओवादी अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सत्तारूढ़ गठबंधन दलों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है, उससे यह सरकार कब गिर जाए वह कहा नहीं जा सकता है।

प्रचंड ने ओली पर संसद विघटन करने की फिर से साजिश करने की आशंका भी जताई है। माओवादी अध्यक्ष ने सिर्फ सरकार गिरने की बात नहीं कही, बल्कि अगली सरकार के बारे में भी खुल कर बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता होने के नाते वो ही पीएम इन वेटिंग हैं और अगली बनने वाली सरकार का नेतृत्व वो ही करने वाले हैं। नेपाली कांग्रेस के साथ पहले भी सत्ता साझेदारी का अनुभव होने की बात कहते हुए प्रचंड ने कहा कि ओली के व्यवहार और सत्ता संचालन के तरीके से तंग आने बाद कांग्रेस के नेता उनके ही पास आने वाले हैं, क्योंकि उनके पास ही ओली को सत्ता से हटाने वाला जादुई आंकड़ा है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!