
क्राइम
पंजाब विजिलेंस ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पुलिस के ASI को पकड़ा
चंडीगढ़- 29 नवंबर। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर कुलविन्दर सिंह को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लुधियाना शहर के थाना डिविजन 6 में तैनात एएसआई कुलविन्दर सिंह को सतजोत नगर निवासी गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। गुरप्रीत ने ब्यूरो से शिकायत की थी कि उक्त पुलिस कर्मचारी उसकी भांजी के विरुद्ध दर्ज पुलिस केस के संबंध में चालान पेश करने के बदले 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।



