[the_ad id='16714']

नीतीश सिर्फ पलटूराम हैं, इधर से उधर करते रहते हैं: खड़गे

किशनगंज (बिहार)- 19 अप्रैल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार के किशनगंज जिला पहुंचे। यहां उन्होंने बहादुरगंज के लोहागाड़ा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान खड़गे ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस के दामों के बढ़ोतरी को लेकर सवाल खड़ा किए। साथ ही कहा कि देश की सत्ता अडानी और अंबानी के हाथों में दे दिया गया है।

खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा अब बूढ़े हो गए हैं। साथ ही कहा कि नीतीश सिर्फ पलटूराम हैं, जो इधर से उधर करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संदेश है नफरत फैलाओ लेकिन कांग्रेस का संदेश है कि नफरत हटाओ और मोहब्बत फैलाओ। पेपर लीक के मामले में उन्होंने कहा कि हम पेपर लीक को बंद कर देंगे। गरीब लोगों के लिए कार्य करेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मां-बहनों को हर वर्ष एक लाख रुपये दिया जायेगा। किसान के लिए सही दाम और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी हम दे रहे हैं। लोकसभा के उम्मीदवार डाॅ. जावेद आजाद ने कहा कि हमें भाजपा को हटाना है। देश के संविधान को बचाना है। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खड़गे का जमकर स्वागत किया।

इस दौरान कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह,बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसीफ आलम, किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन,बहादुरगंज के राजद विधायक अंजार नईमी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशनगंज इमाम अली चिंटू सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!