नीतीश कुमार वाराणसी से लड़ सकते हैं चुनाव: JDU

बलिया- 24 नवम्बर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू उत्तर प्रदेश में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश में है। जेडीयू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने यह दावा करते हुए कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2022 में वाराणसी संसदीय सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बस उनकी सहमति देने भर की जरूरत है। जेडीयू यूपी की पूरी टीम वाराणसी में लगी है।

पत्रकारों से बातचीत में अवलेश सिंह ने कहा कि पूर्वांचल की कई सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी। बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, फूलपुर, बांदा, हमीरपुर में जेडीयू तैयारी कर रही है। कहा कि बीते अक्टूबर में हम पटना गए थे और नीतीश कुमार से उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने को कहा था। उम्मीद है कि वे वाराणसी, फूलपुर, मिर्जापुर या बलिया में से किसी भी सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। क्योंकि उन्हें देश में परिवर्तन की लहर लानी है।

उत्तर प्रदेश ने कई प्रधानमंत्री देश को दिया है। इसलिए नीतीश कुमार को यूपी से ही चुनाव लड़ना चाहिए। देश में परिवर्तन होने जा रहा है तो बिहार से चलकर यूपी से जो जाएगा वही देश में परिवर्तन का झंडा फहराएगा। नीतीश के प्रधानमंत्री मोदी की संसदीय सीट वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल यह अवलेश सिंह ने कहा कि वहां हमारी बैठक हुई थी। वाराणसी में कुर्मी-पटेल बिरादरी का चार लाख वोट है। वहां इंडिया गठबंधन का जो वोट है उसमें चार लाख अतिरिक्त जुड़ जाएगा। इसलिए नीतीश कुमार यदि वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो कम से कम तीन से चार लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे।

अवलेश सिंह ने दावा किया कि वाराणसी सीट तो नीतीश कुमार के लिए नम्बर वन तो है ही, वे यूपी के किसी भी सीट से चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे। दिसम्बर से यूपी में नीतीश कुमार का धुंआधार कार्यक्रम होने जा रहा है। यह कार्यक्रम वाराणसी से शुरू होंगे। अवलेश सिंह ने नीतीश कुमार को बड़ा नेता बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा। कहा कि बड़े लोग जब आ जाते हैं तो दूसरा आदमी रास्ता बदल देता है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए कांग्रेस के नेताओं द्वारा पनौती शब्द का इस्तेमाल किये जाने पर कहा कि किसी भी बड़े नेता के खिलाफ ऐसे शब्द कहे जाने के हम खिलाफ है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!