[the_ad id='16714']

तांत्रिक ने महिला को कहा सजधज कर आने को,तो आशिक शिक्षक ने तांत्रिक की ले ली जान,पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार


मधुबनी। बाबूबरह थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के तांत्रिक पंचलाल राम की हत्या मामले में पुलिस ने एक महिला एवं एक शिक्षक को गिरफ्तार कर उद्भेदन कर दिया। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि जगन्नाथपुर गांव निवासी पंचलाल राम तांत्रिक का काम करता था। इसी क्रम में मिश्रौलिया गांव निवासी ललित यादव की पत्नी कुमारी देवी का मायके जगन्नाथपुर होने के कारण कुमारी देवी ने अपने घर में ओझा गुणी के काम करवाने को लेकर तांत्रिक पंचलाल राम के शरण में आयी। घर से भूत प्रेत की बाधा हटाने को लेकर कुमारी देवी एवं पंचलाल के बीच दस हजार रूपये में काम करने की बात तय हुआ। जिसमें अग्रिम रकम के तौर पर 7 हजार 5 सौ रूपये कुमारी देवी द्वारा भुगतान कर दिया गया। परंतू तांत्रिक द्वारा टालमटोल किया जाता रहा। इधर कुमारी देवी ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन कुमारी देवी तांत्रिक के गांव आकर काम करने का दबाव डाला। तब तांत्रिक पंचलाल द्वारा इसे सजधज कर शाम में घटनास्थल पर आने को कहा। इस बात की जानकारी कुमारी देवी अपने आशिक शिक्षक उसी गांव का निवासी अब्दूल्लाह को दिया। अब्दुल्लाह गुस्से में आकर तांत्रिक को आज ही देख लेने का बात कहा। बताया कि घटना के समय अब्दूल्लाह का बाईक खराब होने के कारण दूसरे की बाईक से संध्या में दोनों घटनास्थल की ओर रवाना हुए। अब्दूल्लाह सड़क पर ही रूक गया। तांत्रिक एवं महिला आगे बढ़ी। इधर कुमारी देवी ने बताया कि इज्जत देने की बात तांत्रिक द्वारा कहा गया। इसी बात पर कुमारी देवी तांत्रिक से डंडा छीन कर प्रहार कर दिया। इतने में कुमारी देवी के आशिक अब्दुल्ला यहां पहुंच गए,तथा तांत्रिक का गर्दन दबा दिया। जिस कारण तांत्रिक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बतादें कि कुमारी देवी के आशिक अब्दुल्ला इसी प्रखंड क्षेत्र के खोइर मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। मृतक तांत्रिक पंचलाल राम का मोबाईल शिक्षक अब्दुल्लाह के घर से बरामद हुआ है। गत 01 अक्टूबर को बसहा गांव ढ़लान रेलवे टरैक के निकट जगन्नाथपुर गांव निवासी वद्व तांत्रिक पंचलाल राम का शव बरामद हुआ था। पुरे कांड का उदभेदन में एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में थानाध्यक्ष रामाशीष कामती,एसआइ एके मिश्रा,एसआइ रवीन्द्र कुमार एवं एएसआइ डीके ओझा व अन्य पुलिस कर्मियों ने किया है। इधर पुलिस ने गिरफ्तार कुमारी देवी एवं उसका आषिक षिक्षक अब्दुल्लाह को जेल भेज दिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!