
झंझारपुर में 10 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र पाया गया वैध
मधुबनी- 20 अप्रैल। आगामी 07 मई को झंझारपुर में होने वाले चूनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 19 अप्रैल को संपन्न हो गया। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 17 प्रत्याशियों में से 10 प्रत्याषी का नामांकन वैध पाया गया। जबकि सात प्रत्याषियों का नामांकन किसी कारणवस रद्द कर दिया गया। जिसमें राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के बलराम यादव,आदर्श मिथिला पार्टी बब्लु कुमार,निर्दलीय मो.मुस्तकीम,बिपीन कुमार सिंहवैत,ओम प्रकाश प्रवीन,बिपीन मिश्रा,राज नारायण एवं मदन कुमार महतो शामिल है। वहीं जदयू के आरपी मंडल,वीआईपी के सुमन कुमार महासेठ,बहुजन समाज पार्टी के गुलाब यादव,वाजिब अधिकार पार्टी के विद्यानंद राम,निर्दलीय प्रत्याषी गौड़ी शंकर साहु,राजीव कुमार झा,राम प्रसाद राउत,विजय कुमार मंडल,गंगा प्रसाद यादव का नामांकन पत्र सही पाया गया। 22 अप्रैल को प्रत्याषी अपना नाम वापस ले सकेंगे। तथा उसी दिन शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जाऐगा। जिसके साथ ही झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में चूनावी सरगर्मियां तेज हो जाएगी।



