
जनकपुर से अयोध्या रेल परिचालन होगा जल्द, हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक नौ को निरीक्षण करेंगे
मधुबनी- 06 जुलाई। जनकपुर से अयोध्या के बीच नई ट्रेन परिचालन को लेकर आगामी 9 जुलाई को पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक के संभावित जयनगर आगमन की तैयारी को लेकर शनिवार को समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संजय कुमार ने सुरक्षा और संरक्षा को लेकर जयनगर दरभंगा रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर निरीक्षण यान से करीब दो बजे जयनगर पहुंचने पर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म एक एवं दो,स्टेशन भवन निर्माण स्थल,प्रतीक्षालय, ट्रेन पासिंग,कैरेज एंड बैगन,जीआरपी थाना,पार्सल कार्यालय,शौचालय, लिफ्ट,रिले रुम,पैंनल रुम एवं रनिंग रुम समेत अन्य जगहों का निरीक्षण करने के दौरान उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जयनगर खजौली रेल खंड के कुछ दूरी तक मोटर टाॅली के माध्यम से अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे के निरीक्षक के दौरान स्टेशन भवन स्टेशन सहायक स्टेशन मास्टर के कमरा समेत रेलवे ट्रैक समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया। रेलवे सूत्रों के अनुसार जनकपुर से अयोध्या के बीच सप्ताहिक ट्रेन परिचालन का कार्य अंतिम चरण में है। भारत और नेपाल सरकार द्वारा ट्रेन परिचालन की घोषणा करेंगे। जनकपुर (नेपाल) से अयोध्या (भारत) के बीच नई ट्रेन परिचालन को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित किया गया है। महाप्रबंधक का संभावित जयनगर आगमन इन्हीं विषयों पर चर्चा की जाएगी। ट्रेन परिचालन,टिकट, पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेन उपलब्ध कराने,ट्रेन की सुरक्षा और रखरखाव समेत अन्य वस्तुओं पर बारिकि से जानकारी लेगें। मौके पर डीईएन वन निशांत चोधरी,एईएन अब्दुल समद,सीडीओ गोल्डन कुमार,स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र दास,टीआई राजेश मोहन मल्लिक, आईओडब्ल्यू एसके झा,आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार,रेल थानाध्यक्ष वीणा देवी समेत अन्य रेल कर्मी मौजूद थे।