पटना- 26 जून। देश की प्रतिष्ठित परीक्षा किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (के.वी.पी.वाई) 2021-22 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के छात्रों का उत्कृष्ठ प्रर्दशन रहा।
संस्थान के निदेशक श्री आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि टॉप परर्फोमर्स में पटना संेटर के रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम एवं झारखंड सेंटर के स्कूल टाई-अप प्रोग्राम से राहुल कुमार (रैंक 5), श्रेया (कैट रैंक 21), अक्षित (कैट रैंक 39), समीर (रैंक 203), निशांत (रैंक 226), सृजन (रैंक 239), आर्यन (रैंक 269), अभिषेक (रैंक 304), धृती (रैंक 411), ऋषु राज (रैंक 584), अलि सज्जाद (रैंक 642), विकास (रैंक 863), प्रतिक (रैंक 932), राज आर्यन (रैंक 1136), अनुपम (रैंक 1266), अविरल (रैंक 1473), आयुष (रैंक 1791) शामिल हैं। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा घोषित परिणामों में गुणवत्ता है और परिणामों की विश्वसनीयता मेंटर्स एडुसर्व की पहचान है।
श्री जायसवाल ने कहा कि के.वी.पी.वाई परीक्षा में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन संस्थान के लिए गौरवपूर्ण पल है। संस्थान द्वारा छात्रों को के.वी.पी.वाई परीक्षा के लिए विशेष तैयारी कराई गई थी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा की गई जी तोड़ परिश्रम, मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली, के.वी.पी.वाई की विशेष प्रश्न पुस्तिका एवं टेस्ट सीरीज को दिया।
मेंटर्स एडुसर्व में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6ठवीं से 12वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं बोर्ड मार्क्स/टर्म-1 मार्क्स के आधार पर छात्रवृत्ति व लगभग निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। नये बैच 30 जून एवं 07 जुलाई 2022 से प्रारंभ किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी 9569668800 पर सम्पर्क कर सकते हैं।