मधुबनी- 17 नवंबर। मधुबनी के शहर के वार्ड संख्या-36 महथा सागर मुहल्ला में रविवार को इदरिसिया दर्जी समाज के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दर्जी समाज के पुर्नउथान के लिए बिहार सरकार से 2019 से वजट पास करने की मांग की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इमाम भारती ने कहा कि यदि हमारी मांगे सरकार नजर अंदाज करेगी, तो जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगों को रखेंगे। उन्होंने कहा कि जो दर्जी दिन रात एक करके लोगों का तन ढ़कने का काम करते हैं, परंतू आज इस समाज को सरकार और प्रषासन नजर अंदाज कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दर्जी समाज के बीच रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी भूतपूर्व सरपंच राजनगर सतघारा पंचायत के स्व.मो. जहुर को याद करते हुए कहा कि जिला में उनके नाम से पुस्तकालय खोला जायेगा। जहाँ समाज के हर हर गरीब तबके के लोग अध्ययन कर अपना नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में जिला पार्षद मो. फैयाज ने धन्यवाद ज्ञापन के सभा का समापन हुआ। मौके पर प्रदेश महासचिव राज वारसी,प्रदेश सचिव सफर आलमी,दरभंगा जिलाध्यक्ष मो. हसनैन उर्फ काले,मो. असरफ,नसरे आलम,फिरोज आलम,मो. अली के अलावे सैकड़ों दर्जी समाज के लोग उपस्थित थे।