
अग्निपथ योजना देश के छात्र,नौजवानों के साथ धोखा: रंजीत रंजन
दरभंगा-29 जून। अग्निपथ योजना देश के छात्र नौजवानों के साथ छलावा और भारतीय सेना का अपमान बता है। उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सह राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने दरभंगा के ग्रेसिया होटल में पत्रकारों से कही है। बुधवार को खुर्दा से दिल्ली लौटने के क्रम में दरभंगा के होटल ग्रेसिया में कांग्रेस सुशील कामत,मो सरफराज,छात्र नेत्री प्रियंका एवं जन अधिकार पार्टी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विभा देवी ने उन्हे पाग दुपट्टा और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

श्रीमती रंजन ने कहा कि अग्निवीर योजना से देश के लाखों करोड़ों छात्र नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। भाजपा नेता देश की सेना का भी मजाक बनाकर रख दिया है कहता है अग्निवीर को चार साल के बाद भाजपा कार्यालय में चौकीदारी में नियुक्त किया जाएगा। ऐसी ओछी मानसिकता रखने वाले लोग इस देश को कहा ले जाना चाहते है।
उन्होंने ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चंद कॉरपोरेट घरानों को खुश करने के लिए करोड़ों रुपए मुनाफा कमाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न एवं मिनी नवरत्न कंपनियों को औने पौने कीमत पर बेच रही है। मौके पर कांग्रेस नेता पंसस सुशील कामत एवं जन अधिकार पार्टी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विभा देवी ने नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद श्रीमती रंजन को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।