अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के 10 सदस्यों को पुलिस ने गंगा घाटों से किया गिरफ्तार

ऋषिकेश- 12 मई। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन करने के लिए ऋषिकेश और अन्य स्थानों पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को पुलिस ने घाटों पर सादे कपड़ों में जाल बिछाकर उत्तर प्रदेश के 10 टप्पेबाजों को चोरी किए गए माल सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें स्थानीय संरक्षण देने वाले लोगों के भी तलाश कर रही है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चारधाम यात्रा के चलते ऋषिकेश में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा में आने के दृष्टिगत आते हैं। इस दौरान टप्पेबाजी गिरोहो के भी सक्रिय होने की संभावना रहती है, जो कि चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं,यात्रियों के घाट पर स्नान करते समय उनका ध्यान भटका कर सामान चोरी कर लेते हैं।

कोतवाली ऋषिकेश में अमित कुमार जाटव पुत्र प्रकाश सिंह निवासी गंगानगर ऋषिकेश के ने एक लिखित तहरीर बताया कि वह अपने दोस्त विकी पुत्र अशोक कुमार निवासी कुम्हार बाड़ा ऋषिकेश के साथ 11 मई 2024 को त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए आये थे। वे अपने कपड़े उतार कर घाट की सीढ़ियों में रखकर स्नान करने के लिए गए और स्नान करके वापस आने पर उनकी पैंट के अंदर से ₹7000, उनका आधार कार्ड तथा उनके दोस्त विक्की की जींस पैंट के अंदर से उसका आधार कार्ड व काले रंग की नॉइस कंपनी की स्मार्ट वॉच को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली।

अंकुर बिश्नोई पुत्र वाई के बिश्नोई निवासी मधु विहार जमालपुर कला हरिद्वार ने भी एक लिखित तहरीर में बताया कि वह 11 मई को त्रिवेणी घाट स्नान करने के लिए आये थे। इस दौरान त्रिवेणी घाट शिव मूर्ति के पास गंगा में स्नान करने के दौरान उन्होंने अपने कपड़े व सामान घाट पर बनी सीढ़ियों पर उतरकर रख दिए। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका काले रंग का पिट्ठू बैग किपलिंग कंपनी, जिसमें एक मोबाइल फोन विवो कंपनी, एक नीले रंग की जींस की पेंट, जिसमें ₹6000 नकद, उनका आधार कार्ड व एक हाथ की घड़ी किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।

इन सूचनाओं पर स्नान घाटों पर नियुक्त टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना से संबंधित अभियुक्तों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर उक्त घटनाओं से संबंधित 05 अभियुक्तों को नाव घाट के पास और अन्य 05 अभियुक्त को रेलवे रोड गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इन अभियुक्तों के कब्जे से दोनों घटनाओं से संबंधित माल बरामद किया गया।

उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह सभी गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। देश के अलग- अलग स्थानों पर धार्मिक यात्राओं के शुरू होने पर वे सभी गिरोह बनाकर उक्त स्थानों पर पहुंच जाते हैं और आस-पास की धर्मशालाओं या अन्य जगहों पर कमरे किराए पर लेकर रहने लगते हैं। इस दौरान वे लोग घाटों तथा भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर घूमते रहते हैं। मौका देखकर स्नान करने अथवा दर्शन करने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं का ध्यान भटका कर उनके द्वारा घाट किनारे रखे गए पैसे, मोबाइल फोन, घड़ियां व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गए सामान को एकत्रित करने के बाद उसे आपस में बांट लेते हैं और अपने अपने गांव वापस चले जाते हैं।

पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम लालचंद पुत्र स्वर्गीय शिवराम निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश, राम शंकर पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश ,रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय परशुराम निवासी ग्राम दुल्हापुर वनकट थाना धानेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश ,घनश्याम पुत्र स्वर्गीय गोमती प्रसाद निवासी ग्राम वनकरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश ,कैलाश नाथ पुत्र चतुर्गुण निवासी ग्राम वनकसिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश ,राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय ननकू प्रसाद निवासी ग्राम करौंदी थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र रघु लाल पुत्र स्वर्गीय रामसाल निवासी ग्राम मनचैदपुरवा जिगना बाजार थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश,श्रवण कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम गायत्री नगर मनकापुर थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश ,सत्रोहन पुत्र जीवधर निवासी ग्राम छजवा थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश ,कोल्ही पुत्र राम ब्रिज निवासी ग्राम मनचैदपुरवा थाना मानपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश बताया।

इनसे पुलिस ने कुल ₹13000 नकद दोनों घटनाओं से संबंधित धनराशि,एक मोबाइल फोन विवो कंपनी ,एक आधार कार्ड धारक वादी अंकुल बिश्नोई,एक आधार कार्ड (धारक वादी अमित कुमार जाटव),एक आधार कार्ड (धारक विक्की)एक घड़ी,एक पर्स,दो जींस की पैंट बरामद की हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!