काठमांडू- 02 मई। हत्या के आरोप में फरार चल रहे नेपाल के सांसद लक्ष्मी महतो कोइरी को निलंबित कर दिया गया है। संसद सचिवालय ने मंगलवार को एक नोटिस जारी करके जानकारी दी कि स्पीकर देवराज घिमिरे ने सांसद कोइरी को निलंबित कर दिया है। नेपाल के संसदीय नियमों में किसी भी तरह के अपराध का आरोप होने, जेल में होने या फरार होने पर स्वतः सांसदों के निलंबन का प्रावधान है।
कोइरी पर वर्ष 2015 में मधेश आंदोलन के दौरान एक सशस्त्र पुलिस अधिकारी की हत्या करने का आरोप लगा था। जनकपुर हाईकोर्ट ने हत्या के आरोप में उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था। फरारी के दौरान
पुलिस द्वारा वांछित रहते हुए महतो कोइरी ने पिछले साल संसदीय चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से सीपीएन (यूएमएल) के उम्मीदवार बने और चुनाव जीतने में भी सफल रहे। कोइरी ने माओवादी नेता और पूर्व मंत्री गिरिराजमणि पोखरेल को हराया था। उन्होंने संसद में भाग नहीं लेने और पुलिस से बचने के लिए स्पीकर घिमिरे को पत्र भेजा कि वह अस्वस्थ हैं, लेकिन उनको मंजूरी नहीं मिली। यूएमएल के अलावा अन्य सांसदों ने निलंबन के बाद अब उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
