भागलपुर- 29 अप्रैल। नवगछिया पुलिस जिला के नदी थाना क्षेत्र के टेकना दियारा में हुए रवीश के हत्या मामले में पुलिस ने कुख्यात जजल समेत चार अपराधियों को एक लोडेड राइफल, दो लोडेड देसी कट्टा, 45 चक्र गोली और स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आपराधी जजल अपने दो साथी के साथ नाव से दियारा कोशी पार कर ढोढ़ीया गांव जाने वाला है। पूर्व से गठित छापेमारी टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिहपुर थाना क्षेत्र निवासी जजल यादव, खरीक थाना क्षेत्र के राणा यादव और सुनील हरिजन को गिरफ्तार किया। साथ ही जजल के निशानदेही पर नदी थाना क्षेत्र निवासी वीरेन्द्र शर्मा को हथियार के साथ धर दबोचा गया।