नई दिल्ली- 06 अक्टूबर। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने कोर्ट परिसर में वकील गुटों के बीच फायरिंग और पत्थरबाजी मामले में गिरफ्तार आठ वकीलों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोर्ट ने जिन आरोपित वकीलों को जमानत दी है उनमें राम पांडे, ललित शर्मा, मनीष शर्मा, सचिन सांगवान,राहुल शर्मा,रवि गुप्ता,अमन सिंह और जितेश खारी शामिल हैं। कोर्ट ने इन सभी को पचास-पचास हजार रुपये के मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
इन वकीलों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 307 और 34 के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली बार काउंसिल ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए घटना के वायरल वीडियो में हवा में फायरिंग करते हुए और गाली देते हुए सुनाई और दिखाई दे रहे वकील मनीष शर्मा का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि पांच जुलाई को तीस हजारी कोर्ट परिसर में सरेआम गोलियां चली थीं। वकीलों के दो गुटों के विवाद में एक गुट ने हवा में फायरिंग की थी।