श्रीनगर- 26 अगस्त। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को अपने बेटे से मिलने श्रीनगर पहुंचीं। श्रीनगर में सोनिया गांधी ने नागिन झील में नाव की सवारी भी की। शुक्रवार को राहुल गांधी तीन दिन के निजी दौरे पर श्रीनगर पहुंचे थे। वह पिछले कई दिनों से लद्दाख के दौरे पर थे।
बताया जा रहा है कि राहुल की बहन प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी श्रीनगर आ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस श्रीनगर दौरे को निजी दौरा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस दौरे के दौरान दोनों शीर्ष पार्टी नेता किसी भी पार्टी बैठक में शामिल नहीं होंगे।
बताया गया है कि राहुल गांधी नागिन झील में एक हाउसबोट में ठहरे हैं और दो दिन बाद गांधी परिवार के गुलमर्ग जाने की संभावना भी है।