सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद अब सुपरमॉडल पर आया ललित मोदी का दिल

ललित मोदी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी नई गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने पिछले साल सुष्मिता सेन के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। ऐसी भी अफवाहें थीं कि इन दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब ललित मोदी का नाम मॉडल उज्वला राउत से जुड़ गया है।

ललित मोदी के साथ दिखीं सुपरमॉडल—

वकील और भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे की तीसरी शादी में ललित मोदी भी शामिल थे। इस बार ललित मोदी एक मॉडल के साथ आए और उनके नए अफेयर की चर्चा शुरू हो गई। अफवाहें उड़ रही हैं कि ललित मोदी अब मॉडल और अभिनेत्री उज्वला राउत को डेट कर रहे हैं, क्योंकि ये दोनों हरीश साल्वे की शादी में मौजूद थे।

कौन हैं उज्वला राउत—

उज्वला राउत का जन्म 1978 में हुआ था। उज्वला राउत को 90 के दशक की सुपर मॉडल कहा जाता है। उनके पिता मुंबई के पुलिस उपायुक्त थे। उज्वला ने 17 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उस वक्त उन्होंने फेमिना लुक ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था। फिर 1996 में वह फ्रांस की एलीट मॉडल लुक प्रतियोगिता में भी शामिल हुईं। वह उस प्रतियोगिता में शीर्ष पंद्रह मॉडलों में शामिल थीं।

वह विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में रैंप पर चलने वाली पहली भारतीय बनीं। उन्होंने 2002 और 2003 में लगातार दो वर्षों तक शो के लिए रैंप वॉक किया। वह एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर शो में जज के रूप में भी नजर आईं। इसमें उनके साथ मिलिंद सोमन भी थे। वह ह्यूगो, डोल्से, गुच्ची, ऑस्कर डे ला रेंटा जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं। 2004 में उज्वला ने स्कॉटिश फिल्म निर्माता मैक्सवेल स्टीरी से शादी की, लेकिन 2011 में उनका तलाक हो गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!