नई दिल्ली- 04 फरवरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के लिए पांच जजों की नियुक्ति की है। शनिवार को जारी नोटिफिकेशन में इन नियुक्तियों की घोषणा की गई। तीन फरवरी को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि ये नियुक्तियां जल्द ही की जाएंगी।
राष्ट्रपति ने राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाई कोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है। इन जजों की नियुक्ति से सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 32 हो जाएगी। नवनियुक्त पांचों जज 6 फरवरी को शपथ ले सकते हैं।
इसी के साथ राष्ट्रपति ने राजस्थान हाई कोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाई कोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस, पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को पटना हाई कोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस और मणिपुर हाई कोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस एमवी मुरलीधरन को मणिपुर हाई कोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
