सीतामढ़ी-28 जुलाई। जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर एनएच 77 के गैघट गांव के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे एक पिकप गाड़ी नम्बर BR30GA-8031 जो एक अज्ञात वाईक चालक को बचाने के क्रम में सड़क किनारे लगे लोहे के रेलिंग में उक्त पिकअप गाड़ी टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही पिकप के खलासी की मौत हो गई। जिसकी पहचान नेपाल के मोहतरी गौशाला निवासी शेख मंसूर के पुत्र 19 वर्षीय समीर शेख के रूप में की गई। वहीं एक जख्मी की मौत मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में ईलाज के दौरान हो गई। जिसकी पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मेहसौल गोट निवासी मो जफीरुल के 29 वर्षीय पुत्र मो राजू के रूप में कि गई है। व दूसरे घायलो की पहचान गाड़ी मालिक इंतखाब आलम के रूप में की गई। जिसका ईलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रही है। तीनों व्यक्ति एक ही पिकप पर सवार होकर सीतामढ़ी से पिकप गाड़ी पर टियूब का कचरा लेकर मुजफ्फरपुर के काजीमुहमदपुर ले जा रहा था। इसी क्रम एक वाईक को बचाने के दौरान घटना घट गई। जिसे गाड़ी चालक व खलासी की मौत हो गई। तथा गाड़ी मालिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुनि सह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। उक्त घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई।