नई दिल्ली- 07 अक्टूबर। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने सिक्किम में हिमनद झील के फटने से अचानक आई बाढ़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में भारतीय सेना के आठ जवानों के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
सेना प्रमुख और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने भी इस दुखद घटना में आम नागरिकों की मौत पर भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।सेना ने एक बयान में कहा कि इस आपदा से प्रभावित स्थानीय आबादी को सुरक्षा, राहत और सहायता प्रदान करने की दिशा में भारतीय सेना के प्रयास पहले की तरह जारी रहेंगे।
बयान में यह भी कहा गया है कि शेष 14 लापता सैनिकों और अन्य नागरिकों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए ठोस खोज और बचाव प्रयास जारी हैं। जान-माल की अपूरणीय क्षति के बावजूद भारतीय सेना सभी आकस्मिकताओं के लिए प्रतिबद्ध और तैयार है।