सिक्किम के बाद उत्तर बंगाल में भी बिगड़ रहे हालात, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री-नौकरशाह रवाना

कोलकाता- 04 अक्टूबर। सिक्किम में बादल फटने और 23 सैनिकों सहित आम लोगों के लापता हो जाने के बाद उत्तर बंगाल में भी हालात बिगड़ने लगे हैं। भारी बारिश की वजह से जलपाईगुड़ी के कई क्षेत्रों में तीस्ता नदी का पानी घुस गया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों को मौके पर जाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 का एक हिस्सा तीस्ता नदी में समा गया है, जो बंगाल और शेष भारत को सिक्किम से जोड़ने वाली मुख्य कड़ी है। पहाड़ी सड़क के बिल्कुल नीचे, जहां मिट्टी की परत है, वहां भी तीस्ता का पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों को डर है कि पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग कभी भी तीस्ता में समा सकता है।

बड़ी मात्रा में पानी धीरे-धीरे उत्तर बंगाल की ओर आ रहा है। कई लोगों को डर है कि जलपाईगुड़ी जिला सहित पूरे उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी। मुख्यमंत्री ममता ने हालात पर चिंता जताई है। घटना की खबर मिलने के बाद उन्होंने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि स्थिति को लेकर चिंतित हैं। ममता ने मुख्य सचिव को आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया। ताकि राज्य बचाव कार्य में पूरी मदद कर सके। तीस्ता उत्तर बंगाल में सिक्किम से निकलती है। मुख्यमंत्री ने वहां स्थिति बेकाबू न हो इसके लिए तैयारी करने का भी आदेश दिया।

नवान्न की ओर से कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी के निचले इलाकों से लोगों को निकालने के जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की खबर मिलने के बाद राज्य के वरिष्ठ मंत्री और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्तर बंगाल के लिए रवाना हो गये हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!