देवरिया- 09 नवम्बर। बरियारपुर पुलिस द्वारा बीते दिन लूट की घटना में सात को गिरफ्तार करते हुए सामान बरामद कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत लगडा बाजार से धुसवा की तरफ मार्ग में पड़ने वाले उदयपुरा के निकट आम के बगीचे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 1,37,000 रुपए की लूट की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बरियारपुर थाने में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज थानाध्यक्ष बरियारपुर सुभाष चन्द्र पाण्डेय अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की सूचना पर सरौरा से धूमनगर जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले विद्यालय श्रीमती चन्द्रवती देवी इण्टर कालेज के पीछे सागौन के बगीचे से वांछित अभियुक्त पकड़े गए। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान अपना नाम पता प्रमोद कुशवाहा उर्फ राज पुत्र रामविलाश मौर्या निवासी डीहाखुर्द थाना रामपुर कारखाना देवरिया, शक्ति यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी डीहाखुर्द थाना रामपुर कारखाना देवरिया, रुद्रेश मिश्रा पुत्र पशुपतिनाथ मिश्रा निवासी मुजहना घाट थाना तरकुलवा देवरिया, सन्नी यादव पुत्र रमेश यादव निवासी नौतन थाना बरियारपुर देवरिया, जाहिद अंसारी पुत्र नूर मोहम्मद अंसारी निवासी गुदीजोर थाना तरकुलवा देवरिया, सोनू कुमार पुत्र ध्रुव प्रसाद निवासी नौतन थाना बरियारपुर देवरिया हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र पाण्डेय थाना बरियारपुर, उ नि जयप्रकाश दूबे आदि रहे।
