मधुबनी-08 जुलाई। रहिका प्रखंड के स्थानीय निवासी मास्टर अहमद हुसैन राइन की बेटी खुशबू परवीन ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पास कर सहायक उर्दू अनुवादक में परचम लहरायी है। जानकारी के अनुसार राईन बिरादरी की बेटी ने उर्दू का नाम रोशन किया है। खुशबू परवीन से आम मुस्लीम लड़कियों को सीख लेने की जरूरत है। जिस तरह से खुशबू परवीन ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्षन करते हुए यह साबित कर दिया है कि बेटी अब बेटों से कम नहीं है।
इस परीक्षा में सफल होने पर उनके पिता मास्टर अहमद हुसैन और माता फजुला खातून के खुशियों का कोई ठिकाना नही है। उन्होंने आम मुस्लीम परिवारों से अपील करते हुए कहा है कि लड़की को अपने घर के आगन का चौका बर्तन में सिमटकर न रखें। उन्हें तालीम के क्षेत्र में आगे बढ़ने दें। तभी जाकर मुस्लीम समुदाय तालीम के क्षेत्र अपने परचम लहरा सकेंगे। खुशबू परवीन के बेहतर प्रदर्शन पर बधाई देने वालों में मो. अमानुल्लाह खान,मास्टर मशहूर आलम,सदरे आलम, मो.एहसान, मो.अकबर, मो.सलाम, मो.रिजवान,मो.हबीबुल्लाह,सफीक उल्ला,हकीकुल्लाह,मो. रजाक,अशोक पासवान सुनील राय अंकित झा जय नाथ झा,मो.जुनैद,मो नेहाल,मो.फिरोज आालम राईन आदि शामिल है।
