इंदौर, 03 जुलाई। मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनावों में उदयपुर हत्याकांड की एंट्री हो गई है। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान उदयपुर की घटना को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उदयपुर की आतंकी घटना देखकर लगता है कि अब समय आ गया है जब समाज व हर सरकार को यह सोचना चाहिए कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा भी दी जाए।
उन्होंने कहा कि हम मदरसों पर नियंत्रण नहीं चाहते। वहां कुरान की पढ़ाई करवाएं लेकिन साथ ही कंप्यूटर के माध्यम से आधुनिक शिक्षा भी दें। मदरसे में पढ़ा व्यक्ति कभी डाक्टर या इंजीनियर नहीं बन सकता। जरूरी है कि वहां आधुनिक शिक्षा भी दी जाए ताकि यहां पढ़ा व्यक्ति डाक्टर, इंजीनियर, सीए आदि बने। ऐसा प्रयोग असम और उत्तर प्रदेश में शुरू हो गया है। कुछ अतिवादी लोग इसका विरोध करेंगे, ऐसे में समाज की भी जिम्मेदारी है कि वह साथ दे।
उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना दर्दनाक है। कांग्रेस उसे एक सामान्य कत्ल मान रही है। वह सामान्य कत्ल नहीं, बल्कि समाज में आतंक फैलाने का स्वरूप है। समाज में हत्या होती रहती है, लेकिन कोई प्लानिंग से हत्या करे, वीडियो बनाए, दिखाए, इसका मतलब वह समाज में आतंक फैलना चाहता है। उनके तार कहां से जुड़े हैं, आपको पता होगा। ये ताकतें दुनिया में देश को बदनाम करना चाहती हैं। उन्हें राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। अगर कहीं, यह घटना उप्र में होती तो क्या होता।
विजयवगीय ने कहा कि उदयपुर में हुई घटना से कांग्रेस का चेहरा सामने आ गया है, यह समाज में आतंक फैलाने का मामला है। ये लोग देश को बदनाम करना चाहते हैं और इन्हें राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अब राजनीति में मर्यादा और संस्कार खत्म हो रहे हैं। तेलंगाना और बंगाल के मुख्यमंत्री विरोध के नाम पर यही कर रहे हैं।
