[the_ad id='16714']

सम्राट चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक, पहना 360 साल पुराना ताज

लंदन- 06 मई। ब्रिटेन के सम्राट चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक शनिवार को लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर एब्बे में समारोह पूर्वक किया गया। उन्हें सम्राट का और उनकी पत्नी कैमिला को साम्राज्ञी का ताज पहनाया गया। कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी ने सम्राट को 360 साल पुराना ताज पहनाया।

पिछले साल सितंबर में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ब्रिटिश सिंहासन पर पहुंचे 74 वर्षीय सम्राट चार्ल्स और उनकी पत्नी साम्राज्ञी कैमिला की ताजपोशी शनिवार को वेस्टमिंस्टर एब्बे में आयोजित भव्य धार्मिक समारोह में की गयी। ऐसा आयोजन 70 साल के अंतराल के बाद हुआ है। इससे पहले ऐसी शाही परंपरा आखिरी बार 1953 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के लिए देखी गई थी। ताजपोशी के बाद सम्राट ने ब्रिटेन के लोगों पर ‘न्याय और दया’ के साथ शासन करने और एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने की शपथ ली, जहां सभी धर्मों और विश्वासों के लोग स्वतंत्र रूप से रह सकें। शपथ के दौरान उन्होंने कहा, मैं राज करने नहीं, सेवा करने के लिए आया हूं।

ताजपोशी के समय सम्राट को सत्रहवीं सदी का ठोस सोने से बना संत एडवर्ड का ताज पहनाया गया। ये बहुत भारी है और इसका इस्तेमाल केवल राज्याभिषेक के समय होता है। यह ताज 1661 में बनाया गया था। सम्राट चार्ल्स तृतीय की दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने जून 1953 में अपनी ताजपोशी के दौरान इसे पहना था। सम्राट चार्ल्स तृतीय के नाना सम्राट जॉर्ज षष्ठम ने मई 1937 में अपनी ताजपोशी के दौरान भी यही ताज पहना था। साम्राज्ञी कैमिला को महारानी मैरी का ताज पहनाया गया। इस ताज को इस विशेष अवसर के लिए टावर ऑफ लंदन से निकालकर महारानी कैमिला के सिर के हिसाब से ढाला गया।

राज्याभिषेक के दौरान इस दौरान हिंदू, सिख, मुस्लिम, बौद्ध और यहूदी समुदायों के धार्मिक नेता एवं प्रतिनिधि भी एबे मौजूद रहे।कैंटरबरी के आर्कबिशप द्वारा की गई प्रार्थना के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने निर्धारित परंपरा के अनुसार ‘कुलुस्सियों की बाइबिल’ पुस्तक से संदेश पढ़ा।

इस भव्य समारोह में दुनिया भर से दो हजार से अधिक मेहमानों ने हिस्सा लिया। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया और चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग ने बीजिंग की ओर से भाग लिया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रपति एंथनी अल्बनीज भी इस दौरान मौजूद रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!