[the_ad id='16714']

समय से पहले बिहार विधानसभा चुनाव करा सकते हैं नीतीश कुमार: सुशील मोदी

पटना- 15 जून। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से लोकसभा चुनाव समय से पहले होने के बयान के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने उनपर तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है और गठबंधन के मित्र एक-एक कर उनका साथ छोड़ रहे हैं। इसलिए वे बिहार में समय से एक साल पहले 2024 में विधानसभा चुनाव कराने का अंतिम दांव खेलना चाहते हैं।

मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों को काम में तेजी लाने और जनवरी 2024 तक पूरी होने वाली परियोजना को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की बात कही जबकि उनकी मंशा समय से पहले विधानसभा चुनाव करा लेने की है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ग्रामीण सड़क जैसे मुद्दे नहीं होते लेकिन विधानसभा चुनाव में यह महत्वपूर्ण मुद्दा होता है। लोकसभा चुनाव केंद्र सरकार के काम और राष्ट्रीय मुद्दों पर होते हैं। 2024 के संसदीय चुनाव के बाद न नीतीश कुमार का राजनीतिक भविष्य है, न उनकी पार्टी बचेगी, इसलिए वे लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश कर सकते हैं।

उन्होंने भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं से अगले साल विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार रहने की अपील की। नीतीश कुमार पर इसी साल तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने की डील का भी दबाव है। इसलिए 2025 तक दबाव झेलने के बजाय चुनाव में जाना क्यों नहीं चाहेंगे?

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!