BIHAR:- संविदा पर बहाल होंगे 6250 रिटायर्ड जामादार, दारोगा व इंस्पेक्टर

नवादा- 04 जुलाई। पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त अधिकारियों की बंपर वैकेंसी निकली है। रिटायर्ड जामादार,दारोगा एवं इंस्पेक्टर की बहाली होगी। बहाली संविदा के आधार पर होगी। 6250 पदाें के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा रीक्तियां जारी की गई है।

नवादा के एसपी गौरव मंगला ने सरकार के विज्ञप्ति की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें जामादार के 3000,दारोगा के 3000 एवं इंस्पेक्टर के 250 पद शामिल है। आरक्षण कोटिवार रीक्तियां प्रकाशित की गई। इच्छ़़ुक उम्मीदवार अपने सेवानिवृति वाले जिले के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकेंगे। अधिकतम आयु 63 साल निर्धारित की गई है।

चयन दो वर्षों अथवा संबंधित पद पर नई नियुक्ति होने तक के लिए किया जाएगा। मानदेय सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 10000 दिनांक 10.7.2015 के आलोक में देय होगा। प्राप्त आवेदन 12 जुलाई तक पुलिस मुख्यालय को भेजने का निर्देश संबंधित कार्यालय जो आवेदन जमा लेंगे उनको भेजना है। ऐसे में 12 जुलाई के पूर्व ही उम्मीदवारों को आवेदन देना होगा।

आवेदन देने के लिए कुछ नियम व शर्तें भी रखी गई है। मसलन कोई आपराधिक या अनुशासनिक कार्रवाई लंबित न हो, सेवाकाल के अंतिम 10 वर्षों में कोई वृहद दंड नहीं मिला हो, अंतिम 5 वर्षों में कोई दंड नहीं दिया गया हो, पूर्व से संविदा के आधार पर नियोजित नहीं हैं, आदि प्रमुख है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!