मधुबनी- 15 फरवरी। जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता अहमद हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा को पार्टी के ओर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया है, साथ ही उन्हे बधाई दी है। तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया है। श्री अहमद ने कहा कि संजय झा ने मंत्री काल में जो काम मिथिला के लिए किए हैं वह सराहनीय है। उन कार्यो में मिथिलाहट,मिथिला पेंटिंग चित्रकला संस्थान,दरभंगा एयरपोर्ट,कमला बराज जैसे कार्य शामिल हैं। यही कारण है कि संजय झा को मिथिला का विकास पुरुष कहा जाता है। श्री अहमद ने जदयू नेताओं के साथ पटना जाकर संजय झा को मुबारकबाद दी। मौके पर पार्टी नेता इफ्तेखार अहमद एवं मुखिया आजद शाह आदि मौजुद थे।
