संघर्ष-2 के ट्रेलर को मिले 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज

मुंबई- 26 अप्रैल। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, मेघाश्री और माही श्रीवास्तव के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म संघर्ष-2 के ट्रेलर को दर्शकों ने 12 घंटे में 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा है। यानि ट्रेलर को 30 लाख से ज्यादा व्यूज और 1.3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

इस ट्रेलर में खेसारी का एक्शन और एक-एक डायलॉग दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए काफी है। मेघाश्री का गृहिणी वाला लुक और माही श्रीवास्तव का पुलिस ऑफिसर वाला रोल कमाल के हैं। देशभक्ति से परिपूर्ण वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी संघर्ष-2 खेसारी लाल यादव की अब तक की सबसे जबरदस्त फिल्म होने वाली है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी चैनल के कॉमेंट बॉक्स में 21 हजार से ज्यादा प्रतिक्रिया आ चुकी हैं।

फिल्म के ट्रेलर को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि हम ट्रेलर से ऐसी ही उम्मीद कर रहे थे कि आते ही ये धमाल मचा देगा। जब हमने ट्रेलर देखा, तो हमारे भी रोंगटे खड़े हो गए, क्योंकि इसमें एक-एक डायलॉग को बड़े ही फीलिंग के साथ बोला गया है, जिसका परिणाम आपके और हमारे सामने है। संघर्ष-2 के ट्रेलर को देखकर दर्शक एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा के लिए थियेटरों का रुख करेंगे।

इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ही एकदम जबर्दस्त है, जिसमें बैकग्राउंड में सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा देशभक्ति गाना बज रहा है। इसी गाने के बीच खेसारी मशीन गन लिए हुए देश के दुश्मनों पर गोलियां बरसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद माही रिस्की है… गाना गाते हुए नजर आती हैं, तो खलनायक संजय पांडे और सुशील सिंह अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में खेसारी की पत्नी मेघाश्री की एंट्री अपने एक्सप्रेसशन और इमोशन से सभी को हैरान कर दे रही है।

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष-2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव हैं। फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान अहम रोल में हैं। सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHUBANI:- ईजरा में कांग्रेस के उत्तर बिहार प्रभारी सुशील पासी का भव्य स्वागत, मौके पर बोले पासी, कहा- गरीबों का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए चलाया जा रहा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, चुनाव आयोग अभियान पर रोक नही लगाती है,तो इंडिया गठबंधन सड़क पर उतरेगा

BIHAR:- सीतामढ़ी स्थित ऐतिहासिक पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर के निर्माण के लिए 882 करोड़ 87 लाख जारी, 3 चरणों में होगा निर्माण,त्रिस्तरीय पंचायती राज जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के जरिए इलाज करवा सकेंगे,कैबिनेट ने 24 एजेंडों पर लगाई मुहर

Rashifal

error: Content is protected !!