नई दिल्ली- 15 सितंबर। घरेलू शेयर बाजार में ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज एक कदम आगे बढ़ते हुए 20 जुलाई के बाद आज पहली बार मजबूती का ट्रिपल रिकॉर्ड भी कायम किया। इन दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई ओपनिंग के रिकॉर्ड से आज के कारोबार की शुरुआत की, दिन के कारोबार के दौरान ऑल टाइम हाई लेवल का रिकॉर्ड बनाया और फिर ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाकर आज के कारोबार का अंत किया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, टेलीकम्युनिकेशंस, टेक और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही फार्मास्यूटिकल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त बनी रही। दूसरी ओर, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी तथा पावर सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव नजर आया। ब्रॉडर मार्केट में भी आज तेजी का रुख बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
बाजार में आज आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 323.30 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 322.17 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,786 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,930 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,697 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 159 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,035 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,080 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 955 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 140.91 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 67,659.91 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत के बाद से ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता नजर आया। हालांकि इस खींचतान में खरीदारों का पलड़ा लगातार भारी बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के आधे घंटे पहले इस सूचकांक ने 408.23 अंक की मजबूती के साथ 67,927.23 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 319.63 अंक की बढ़त के साथ क्लोजिंग का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 67,838.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 53.35 अंक की मजबूती के साथ 20,156.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के कारण इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। लेकिन लिवाली का जोर अधिक होने की वजह से ये सूचकांक भी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता गया। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शाम 3 बजे तक निफ्टी ने 119.35 अंक की उछाल के साथ 20,222.45 अंक तक पहुंच कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी बनाया। आज आखिरी आधे घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली होने के बावजूद निफ्टी 89.25 अंक की मजबूती के साथ 20,192.35 अंक के स्तर पर ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बना कर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 5.90 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.32 प्रतिशत, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.24 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.22 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बीपीसीएल 1.81 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.35 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल 1.30 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.24 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.98 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।