लखनऊ- 22 जून। श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 टूर्नामेंट में गुरुवार को कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने पार्थ क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हरा दिया। इस मैच में कूह के गेंदबाज शाहिद अंसारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 24 रन देकर पांच विकेट झटके।
पार्थ क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर से पूर्व ही 21 ओवर में 87 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी। आयुष यादव ने सर्वाधिक 37 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज आदर्श राय ने 18 रन का योगदान दिया, जबकि यश मिश्रा ने 11 रन बनाये। वहीं पियूष, रोहित, सत्यम शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये। कूह की टीम ने आठ विकेट गवांकर 18वें ओवर में ही 89 रन बना लिये और दो विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज सिंह ने 35 बाल पर 63 रन बनाये। वहीं मोहित सिंह पांच रन बनाकर ही आउट हो गये।
