विपक्ष के नेताओं को सरकार झूठे केसों में फंसा रही: अखिलेश

लखनऊ- 24 मार्च। कांग्रेस के समय में ही कानून लाया गया था, जिसका परिणाम आज आप देख रहे हैं। विपक्ष के कई नेताओं को सरकार द्वारा फंसाया जा रहा है। ‘कांग्रेस को सोचना होगा, इस सरकार (भाजपा) को कैसे हटाना है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बयान शुक्रवार को राहुल गांधी पर मानहानि केस पर आए फैसले को लेकर दिया है।

अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता इरफान सोलंकी, आजम खान को झूठे मामले में फंसाया गया। ऐसे ही मामलों में अब्दुल्ला आजम को भी फंसाया गया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बाहर से अधिकारियों को लाकर विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जाते हैं। इस पर सबको सोचना होगा कि कैसे भाजपा सरकार को हटाया जाए। 2024 में इस सरकार को जनता हटा देगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दलित-पिछड़ों पर अत्याचार होता है और वह देखते रहते हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!