पटना- 15 मई। बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कर्नाटक चुनाव नतीजों के दो दिन बाद सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अगर साथ हो जाएं तो भाजपा पूरे देश में खत्म हो जायेगी।
पटना में जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की हार ने पूरे देश में एक संदेश दिया है कि अगर साथ आकर लड़े तो हम जीत सकते हैं। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि सीएम कब बनेंगे तो उन्होंने कहा कि पीएम-सीएम बनने की फिलहाल कोई इच्छा नहीं है।
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने तो पहले ही बता दिया था कि हनुमान जी भाजपा से नाराज हैं, कांग्रेस की एकतरफा जीत हुई है। यह हार सिर्फ भाजपा की हार नहीं है, यह पूंजीवाद की भी हार है।
