वर्ल्ड कप 2023: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 3000 जवान, हर 7 मिनट पर मेट्रो ट्रेन

अहमदाबाद- 04 अक्टूबर। अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच को लेकर गजब का उत्साह है। शहर में अभी से दिवाली का माहौल शुरू हो गया है। छोटे से लेकर बड़े सभी होटल पहले से बुक हो चुके हैं। अहमदाबाद में होने वाले मैच को लेकर अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त ने सार्वजनिक सूचना जारी की है। लोगों को मास ट्रांसपोर्टेशन इस्तेमाल करने की अपील की गई है, इसके लिए हर 7 मिनट में मेट्रो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच को लेकर आवाजाही के रूट डायवर्ट किए गए हैं। लोगों से वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की अपील की गई है। साथ ही स्टेडियम के आसपास या वैकल्पिक सड़कों पर इधर-उधर वाहन खड़ा करने से आगाह किया गया है। ऐसे बेतरतीब पार्क किए गए वाहनों के लिए प्रशासन ने 8 टोइंग क्रेन की व्यवस्था की है। प्रशासन की ओर से पार्किंग के लिए 15 पार्किंग प्लॉट तैयार किए गए हैं। पार्किंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। साथ ही मैच देखने आने वाले लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। मैच के दौरान सुरक्षा के लिए 3 हजार से अधिक पुलिस बंदोबस्त किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है। पार्किंग और डायवर्जन का रूट सार्वजनिक किया गया है। 5, 14 अक्टूबर और 4, 10 और 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल समेत 5 मैच खेले जाएंगे। इस वजह से सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन की घोषणा की गई है।

यह रूट बंद रहेगा—

जनपथ टी से मोटेरा स्टेडियम के मुख्य गेट होकर कृपा रेसिडेंसी टी से होकर मोटेरा टी तक सड़क बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग—

तपोवन सर्किल से ओएनजीसी चौराहे से विसत टी से जनपथ टी होकर पावर हाउस चौराहा होकर प्रबोध रावल सर्किल तक आवाजाही खुला रहेगा। इसके अलावा कृपा रेसिडेंसी टी से होकर शरण स्टेटस चौराहा होकर भाट-कोटेश्वर रोड होकर अपोलो सर्किल तक आवाजाही की जा सकती है।

इसके अलावा क्रिकेट मैच को लेकर जिला प्रशासन ने बंदोबस्त किया है। इसमें स्टेडियम के बाहर रोड पर 1 एडीसीपी,3 डीसीपी,4 एसीपी,9 पीआई,17 पीएसआई समेत 1200 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!