किशनगंज- 05 जनवरी। हावड़ा से न्यू-जलपाईगुड़ी चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के आरोप में पोठिया थाना की पुलिस ने तीन बच्चों को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में गुरुवार को पेश किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को पोठिया प्रखण्ड के निमल गांव स्थित चार बच्चों ने वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका था। जिसको वीडियो फुटेज के माध्यम से रेलवे ने पोठिया थाना में शिकायत की। पोठिया थाना में शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन बच्चों को गिरफ्तार किया, हालांकि एक बच्चा अब भी फरार है।
उक्त बालक के द्वारा वन्दे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या-सी-6 में रेलवे लाइन के बगल से पत्थर मारकर रेलवे कोच को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों द्वारा दी गयी, जिसके आधार पर पोठिया थाना कांड सं०-02/23, धारा-152 रेलवे अधिनियम 1989 के अंतर्गत दर्ज किया गया। किशनगंज पुलिस के द्वारा कांड का अनुसंधान किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में वीडियों फुटेज का अवलोकन किया गया।
वीडियो का अवलोकन के बाद चार बालकों द्वारा पत्थर मारने की बात सामने आयी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बालक को जिसका उम्र करीब 14 वर्ष, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। बालकों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए किशोर न्याय परिषद् के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया। एक बालक की खोज जारी है। वहीं किशनगंज पुलिस ने जिला वासियों से अपील की है कि किसी भी तरह के सार्वजनिक-सरकारी सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचाए। यदि किसी के द्वारा सार्वजनिक/सरकारी सम्पत्ति को हानि पहुंचाई जायेगी तो उनपर सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।