पटना- 22 मार्च। वक्फ विधेयक 2024 को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत-ए-शरियत, जमीयत उलेमा-ए-हिंद (अलिफ),उमीयत उलेमा-ए-हिंद(मी),जमीयत अहले हदीस, जमात-ए-इस्लामी हिंद, खानकाह मुजीबिया आदि मुस्लिम संस्थाओं ने आगामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिये गये दावते-ए-इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने की घोषणा किया है। इस संबंध में उक्त सभी मुस्लिम संस्थाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी भेज दिया है।
