अररिया- 31 अगस्त। लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। मल्लिक ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
मल्लिक पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के साथ ही पार्टी के प्रवक्ता रह चुके हैं तथा पूर्व में वे जद(यू) के वरिष्ठ सचिव भी रह चुके हैं। मल्लिक कायस्थ समाज के शीर्षस्थ नेता के रूप में देश में जाने जाते हैं। कांग्रेस पार्टी में पुनः घर वापसी के दौरान बिहार कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता, कई विधान पार्षद, बिहार सरकार के अनेकों पूर्व मंत्री समेत बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
कांग्रेस के नेताओं ने मल्लिक के पार्टी में आने से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की वे बिहार में कायस्थ समाज के बहुत बड़े और स्वच्छ छवि के नेता हैं और इन पर बहुत बड़े तादाद में कायस्थ समाज के लोग विश्वास और आस्था व्यक्त करते हैं। उनके कांग्रेस पार्टी में आने से कायस्थ समाज का रुझान कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ेगा और इसका बड़ा लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलने की पूरी संभावना है।
राजनीतिक दृष्टिकोण से संख्या बल के आधार पर कायस्थ मतदाता देश के लगभग सभी शहरी चुनाव क्षेत्रों में किसी को भी चुनाव जिताने या हराने की ताकत रखते हैं और ऐसे में मल्लिक के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से आगामी लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए को देश स्तर पर भी कायस्थ समाज का बड़ा वोट मिलेगा।
