लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार में शून्य पर होगी आउट: ललन सिंह

पटना- 5 नवंबर। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ललन ने रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा और अमित शाह पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि यह लोग आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में शून्य पर आउट होंगे।

अमित शाह के रविवार को मुजफ्फरपुर में बिहार की नीतीश सरकार पर कई तरह के आरोप लगाने पर ललन सिंह ने कहा कि भाजपा बिहार में कमजोर है। नीतीश कुमार गठबंधन धर्म निभाते हुए भाजपा को कंधे पर उठाकर चले लेकिन भाजपा ने हमेशा नीतीश कुमार के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन में रहते हुए भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़ा और इसके सूत्रधार गृहमंत्री अमित शाह ही थे। वर्ष 2005 में जदयू सबसे बड़ी पार्टी थी और 2010 में हमारे पास 118 विधायक थे। हम चाहते तो अकेले सरकार बना सकते थे लेकिन हमने गठबंधन धर्म का पालन किया और भारतीय जनता पार्टी को कंधे पर बिठाया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह मुजफ्फरपुर की रैली में कह रहे थे कि जातीय गणना का जब फैसला हुआ था तब भाजपा बिहार सरकार में शामिल थी लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए था कि बिहार विधानमंडल ने दो बार देशभर में जातीय जनगणना करवाने का प्रस्ताव पारित करवाया था। उन्हें यह भी बताना चाहिए था कि जदयू के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर देशभर में जातीय जनगणना करवाने की मांग की थी। उन्होंने यह बात नहीं बताई की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर जातीय जनगणना करवाने की मांग की थी लेकिन उसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया।

ललन सिंह ने कहा कि जदयू और नीतीश कुमार पर लालू यादव या किसी का भी कोई दबाव नहीं है। अमित शाह मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटूराम कहकर संबोधित कर रहे थे। ललन सिंह ने कहा कि समय बताएगा कि कौन पलटूराम है। उन्होंने कहा कि शाह का जितनी बार मन करे उतनी बार बिहार आएं लेकिन शाह सही नहीं बोलते हैं।

ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में कहा कि बिहार में जो जाति गणना हुई है उसकी रिपोर्ट गलत है। ललन ने कहा कि ऐसे में अमित शाह ने मंच से घोषणा क्यों नहीं कर दिया कि हम दोबारा जातीय गणना करवाएंगे और इस रिपोर्ट को गलत साबित करेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!