जलपाईगुड़ी-13 जनवरी। दर्दनाक सड़क हादसे में लॉरी की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शुक्रवार रात सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दसदरगाह की है।
सूत्रों के अनुसार, जलपाईगुड़ी के मोहित नगर निवासी दीपक दास अपनी पत्नी नीलिमा दास और बेटे धीमान दास के साथ स्कूटी से दसदरगाह आ रहे थे। इस दौरान घना कोहरा छाया हुआ था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय दृश्यता कम होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक की पत्नी की हालत गंभीर होने की वजह से उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर, घटना के बाद जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।