पटना- 30 अप्रैल। पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस से मरने वालों में पांच लोग बिहार के हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लुधियाना के ग्यासपुरा जहरीली गैस से लोगों के मरने की घटना पर दुखद जताया।मुख्यमंत्री ने मृतकों में बिहार के लोगों के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा के साथ ही पंजाब से उनके शव लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को लुधियान में बिहार के गया जिले के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने लुधियाना के जहरीली गैस लीक घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि पंजाब सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
