पटना- 03 जुलाई। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को राबड़ी आवास में ही सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कंकड़बाग के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका एमआरआई कराया गया।
बताया जा रहा है कि उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई है और कमर में भी चोट आई है। चोट आयी जगह में प्लास्टर कराया गया है और अब वह घर आ गए हैं। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। दो बड़े डॉक्टर से लालू यादव ने सलाह ली है, जिन्होंने एमआरआई रिपोर्ट के आधार पर लालू यादव को आराम करने की सलाह दी है।
