नई दिल्ली- 24 जनवरी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर शहर में जन्मतिथि प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में रिश्वत लेते हुए एक अस्पताल कर्मी को गिरफ्तार किया है। एक शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने बुधवार को यह कार्रवाई की।
सीबीआई के मुताबिक सब-डिविजनल अस्पताल सोपोर में जन्मतिथि प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 3,600 रुपये की रिश्वत लेते हुए मेहराजुद्दीन वानी को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता फारूक अहमद मिस्गेर नामक एक व्यक्ति अपनी बेटी की जन्म तिथि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अस्पताल गया था। यहां पर जन्म अनुभाग के एक कर्मचारी मेहराजुद्दीन वानी ने रिश्वत मांगी थी।