राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, मौके पर बोले DM, कहा- समाज में फैले कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जन जागरूकता जरूरी

मधुबनी- 24 जनवरी। स्थानीय विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के मौजुदगी में बालिकाओं को पोक्सो एवं पोश अधिनियम पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला हुआ। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण,स्कूल बैग वितरण,हस्ताक्षर अभियान,शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वहां पर उपस्थित बालिकाओं को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे समाज में नारी का सम्मान हमेशा से होता आया है। परंतू बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी घटनाएं आज भी देखने को मिलती हैं, जो खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि कुरीतियों के विरुद्ध कानून पहले से मौजूद हैं। परंतु, जन जागरूकता द्वारा इसे प्रभावी तरीके से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बालक और बालिकाओं में समानता की शुरुआत हमें अपने परिवार से करनी होगी। बालिकाओं को भी पढ़ने और आगे बढ़ने के समान अधिकार मिले, ये आवश्यक है। आज इस परिप्रेक्ष्य में जन चेतना में सुधार देखने को मिल रहा है। परंतु, इस दिशा में और भी प्रयास अपेक्षित है। सरकार की कोशिश है कि समाज में सभी को बराबरी का हक हासिल हो। इन्ही सकारात्मक विचारों को प्रसारित करने के क्रम में  सभी छात्रों को सपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,जिला मिशन के समन्वयक,जिला आईसीडीएस कार्यालय के सभी कर्मी व विद्यालय के छात्रा उपस्थित थीं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!