राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी 11 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक प्रगति मैदान में होगी आयोजित

नई दिल्ली- 12 अक्टूबर। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के उत्सव के मौके पर राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी की घोषणा की गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अगले साल 11 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली डाक टिकट प्रदर्शनी में 1400 से ज्यादा डाक टिकटों को प्रदर्शित किया जाएगा। डाक सप्ताह के तहत नई दिल्ली में मेघदूत भवन में आयोजित एक समारोह में इस प्रदर्शनी का लोगो अमृतपेक्स -2023 को जारी किया गया। इस मौके पर महानिदेशक (डाक सेवाएं) आलोक शर्मा,अतिरिक्त महानिदेशक (समन्वय) स्मिता कुमार,मुख्य महा डाकपाल मंजू कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर महानिदेशक (डाक सेवाएं) द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर पांच विशेष आवरण का एक सेट भी जारी किया गया ।

मेघदूत गैलरी में प्रदर्शित डाक टिकटों के माध्यम से अपने डाक विभाग अपनी समृद्ध ऐतिहासिक,सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करती है। राष्ट्रीय डाक प्रदर्शनी में कई थीम रखे गए हैं जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव एवं नया भारत,युवा शक्ति,नारी शक्ति उपलब्धियां @ 75,प्रकृति और वन्य जीवन तथा संस्कृति और इतिहास अनेकता में भारत की एकता का जश्न शामिल है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!