नई दिल्ली- 07 फ़रवरी। चुनाव आयोग ने एनसीपी के शरद पवार गुट को आज अंतरिम व्यवस्था के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार नाम दिया है। इससे पहले मंगलवार को दोनों गुटों के नाम और चिह्न को लेकर चल रहे विवाद का आयोग ने निपटारा किया था। आयोग ने माना था कि अजीत पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट ही असली गुट है। गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम और घड़ी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था।
शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को महाराष्ट्र में छह सीटों के लिए आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए एक नया नाम और प्रतीक चुनने की एक बार की रियायत दी गई थी। आयोग ने आज पत्र लिखकर एनसीपी गुट को उनके आग्रह को स्वीकार किए जाने की जानकारी दी।
गुट के एक्स हैंडल पर कहा गया है कि ईसीआई ने हमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में मान्यता देने के लिए एक अंतरिम व्यवस्था दी है। फिर भी हम पूर्ण न्याय पाने के लिए संबंधित मंच से संपर्क करेंगे।
