नई दिल्ली- 28 जुलाई। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ संबोधित किए जाने का मुद्दा गुरुवार को संसद में छाया रहा और सत्ता पक्ष की ओर से लगातार मांग की जाती रही कि चौधरी अपने बयान के लिए देश से माफी मांगे।
मामला विजय चौक पर कांग्रेस के एक प्रदर्शन से जुड़ा है। यहां कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक टीवी पत्रकार से बातचीत में राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ के तौर पर संबोधित किया। इस मुद्दे पर गुरुवार से ही भाजपा ने कांग्रेस को सदन और उसके बाहर घेरना शुरू कर दिया। उनके बयान पर पार्टी नेताओं ने अलग-अलग राज्यों में बयान दिए।
केंद्रीय मंत्री मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार सुबह प्रेसवार्ता कर इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के एक बयान की आलोचना करते हुए कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी संवैधानिक पदों पर महिलाओं को नीचा दिखाते रहे हैं। उन्होंने चौधरी के बयान पर कांग्रेस नेताओं से माफी मांगने की मांग की।
उन्होंने कहा कि चौधरी जानते थे कि राष्ट्रपति को इस तरह से नीचा दिखाना हमारे देश में महिलाओं की क्षमता को कम करना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिये नामित किया गया, कांग्रेस नेता दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से निशाना बना रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद भी मुर्मू के खिलाफ हमले रुकते नहीं दिख रहे।
सदन में सोनिया और स्मृति ईरानी आए आमने-सामने—
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर लोकसभा में सत्तारुढ़ दल भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा ने “सोनिया गांधी माफी मांगों” के नारे लगाकर हमला बोला। दोनों ओर से हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की बैठक को 4 बजे तक स्थगित कर दिया।
सदन की बैठक स्थगित होने के बाद भी भाजपा सदस्य “सोनिया गांधी माफी मांगों” और “अधीर रंजन मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे थे। शोरगुल और हंगामें के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सत्तापक्ष की बेंच की ओर बढ़ी और वरिष्ठ सदस्य व पीठासीन अधिकारी की पैनल में शामिल रमा देवी के पास पहुंची। सोनिया और रमा देवी का बीच अभिवादन का आदान-प्रदान हुआ और कुछ बातचीत हुई ।
कांग्रेस सांसद गीता कोर और ज्योत्सना महंत ने बताया कि सोनिया ने रमा देवी से पूछा कि “मेरा नाम क्यों लिया जा रहा। मैंने क्या किया है।” उनकी इस बात के जवाब में रमा देवी ने सोनिया गांधी से कहा,”आप कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। आप ने ही अधीर रंजन को सदन में पार्टी का नेता चुना है इस वजह से ऐसा हो रहा।”
कांग्रेस नेता ने बताया कि सदन में, सोनिया और रमा के बीच बातचीत के दौरान भाजपा के निशिकांत दुबे हस्तक्षेप करने के लिये आगे बढ़े तो संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें रोका।
इसी बीच, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रमा और सोनिया के बीच हो रही बातचीत में कुछ टोका तो सोनिया ने ईरानी से कहा कि वे उनसे बात नहीं कर रही। आप बीच मे मत बोले।
सोनिया के इतना कहने पर ईरानी भड़क उठी और सोनिया को खरीखोटी सुनाती नजर आईं। तल्खी बढ़ती देख तृणमूल कांग्रेस की सदस्य अपूर्वा पोद्दार बीचबचाव के लिये ईरानी और सोनिया के बीच आ गईं। कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई और रवनीत सिंह बिट्टू सोनिया के इर्दगिर्द आकर खड़े हो गए।
एनसीपी की सुप्रियो सुले सोनिया को हटाकर सदन से बाहर ले गई। हालांकि सोनिया सदन में रुकना चाह रही थी।इस दौरान सदन में सत्तापक्ष के सदस्यों की ओर से नारेबाजी जारी रही।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति से मिलकर माफी मागूंगा, ऐसे माफी नहीं मागूंगा—
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में एक बार फिर दोहराया कि राष्ट्रपति को गलत तरीके से संबोधित करना उनका मकसद नहीं था बल्कि एक चूक वश उनके मुंह से वह शब्द निकला था। उन्हें हिन्दी भाषा बोलने की आदत नहीं है, वे बंगाली हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति से उन्होंने मिलने का समय मांगा है और उनके समक्ष आवश्यकता पड़ने पर वे माफी मांगेगें लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में माफी नहीं मागेंगे।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को दो से तीन बार पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने जानबूझकर राष्ट्रपति को अपमानित नहीं किया है। बुधवार को गलती से विजय चौक पर प्रेसवार्ता के दौरान वह राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोल गए थे। वह एक गलती थी। उनका मकसद राष्ट्रपति को अपमानित करना नहीं था। हम सभी उनके पद का सम्मान करते हैं।
अपने बयान पर माफी मांग चुके हैं अधीर रंजन : सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उनके पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के प्रति जो टिप्पणी की थी उसपर माफी मांग ली है। सोनिया गांधी ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही है।
राष्ट्रपति पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांगें सोनिया और चौधरी: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस, उसके नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, सर्वानंद सोनोवाल और डॉ भारती पवार ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में यह मांग की। भाजपा नेता किरण रिजिजू ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को जिस तरह से संबोधित किया, पार्टी उसकी घोर निंदा करती है। देश में पहली बार आदिवासी समाज की एक महिला राष्ट्रपति बनी हैं। वहीं कांग्रेस के नेता उनके नाम की घोषणा के दिन से ही उन पर टिप्पणियां कर रहे हैं। उम्मीदवार बनने पर कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा था कि भाजपा के उम्मीदवार का चयन देश के बहुत बुरे दर्शन का प्रतिनिधित्व करता है। अब लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश के सबसे ऊंचे पद राष्ट्रपति को लेकर टिप्पणी की है। उससे पूरा देश आहत है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को भेजा नोटिस
राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने सांसद अधीर रंजन चौधरी को नोटिस भेजा है। इसके साथ आयोग ने रंजन चौधरी को 3 अगस्त को पेश होने को कहा है। गुरुवार को आयोग ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी चिट्ठी लिख कर सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।