मधुबनी- 15 जनवरी। राम कृष्ण महाविद्यालय में औद्योगिक विकास में शिक्षा के महत्व पर परिचर्चा सह अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल एवं उर्दू विभागाध्यक्ष सह बीसीए के समन्वयक मो. मरगुब आलम के संचलन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ आयोजित परिचर्चा सह अभिनंदन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें यहाँ पर रह कर ही छोटे छोटे उद्योग को बढावा देना चाहिए, ताकि दूसरे राज्य में नौकरी के लिए लोगों को भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि आज बिहार में टूरिज्म पॉलिसी,आईटी पॉलिसी आदि सब पर भी काम हुआ है। श्री महासेठ ने कहा कि लोग दो ही तरह से आगे बढ़ सकते हैं, या तो वो अच्छे जगह नौकरी करें और या वो अपने स्तर से छोटी उद्योग अथवा स्टार्ट अप के क्षेत्र में आगे बढ़े। मंत्री ने कहा कि मैंने भी इसी महाविद्यालय से पढ़ाई की है। इसी लिए महाविद्यालय के हित में जो भी उचित होगा, उसमे साथ देने और कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। उन्होंने प्रधानाचार्य से कहा कि आप आने वाले कोर्सेस के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कीजिए। जिससे कुछ भी काम करने एवं सरकार तक बात पहुचाने में आसानी होगी। उन्होंने औद्योगीकरण को बढ़ावा देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से औद्योगीकरण की प्रक्रिया तीव्र होती है। परिणाम स्वरूप विविध उद्योगों में रोजगार की उपलब्धी होती है। मौके पर शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मृणाल कुमार झा,डॉ. शशिभूषण यादव,छात्र-संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष यादव,भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र कुमार,डॉ. जावेद अहमद,डॉ. शहजाद मंजर,प्रो.अशोक कुमार,डॉ. गोपाल कुमार,विश्वेश कुमार,उत्पल कुमार मिश्र, उमेश कुमार,प्रभात कुमार,अभिषेक कुमार झा,सुजीत कुमार राम सहित सैकड़ों बीबीए-बीसीए के छात्र-छात्रा,बीएड,एनसीसी व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।