कोलकाता- 05 अक्टूबर। केंद्र के खिलाफ अपने आंदोलन को और तेज करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने राजभवन कोलकाता के सामने अनिश्चितकाल के लिए धरने की घोषणा कर दी है। गुरुवार दोपहर के समय रवींद्र सदन से तृणमूल कांग्रेस की एक विशाल रैली निकाली जिसका नेतृत्व अभिषेक बनर्जी ने खुद किया। इसमें पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे। बंगाल के बकाए की मांग पर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपने के लिए निकाली गई इस रैली के राजभवन पहुंचने के बाद उन्हें बताया गया कि राज्यपाल राजभवन में नहीं हैं। वह उत्तर बंगाल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने घोषणा कर दी है कि राज्यपाल के कोलकाता लौटने तक वह राजभवन के सामने ही धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा है कि उनकी रात भी धरना मंच पर ही कटेगी। अभिषेक ने कहा कि इस रैली में शामिल होने के लिए जो लोग दूर दराद से आए हैं, वे चाहे तो लौट सकते हैं लेकिन वह वहीं बैठे रहेंगे। रात आठ बजे खबर लिखे जाने तक वह राजभवन के सामने धरने पर मौजूद है़।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल फिलहाल बाढ़ प्रभावित उत्तर बंगाल में है़ और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अगर तृणमूल नेताओं को मुझसे मिलना है तो उन्हें उत्तर बंगाल आना पड़ेगा। इसके पहले मंगलवार और बुधवार को तृणमूल की ओर से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। वहां कृषि भवन में पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री से मुलाकात की कोशिश तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने की थी। लेकिन मंत्री के नहीं मिलने पर वहीं धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसके खिलाफ पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।