[the_ad id='16714']

राजस्थान में कोरोना से 3 की मौत, 156 नए मामले

जयपुर- 03 मई। राजस्थान के तीन जिलों बीकानेर, जयपुर और उदयपुर में बुधवार को एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। जबकि, प्रदेश में 156 नए संक्रमित मिले। 381 संक्रमित रिकवर हुए हैं, इसके बाद सक्रिय मामले कम होकर 2 हजार 145 रह गए।

प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को विभिन्न जिलों में 5 हजार 465 सैम्पल्स की जांच की। इसमें 156 नए संक्रमित सामने आए। तीन मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 9 हजार 706 तक पहुंच गया है। विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बुधवार को सबसे ज्यादा 33 नए संक्रमित नागौर जिले में मिले। इसके बाद जयपुर में 21, बीकानेर में 15, अजमेर में 13, उदयपुर में 12, बांसवाड़ा, जोधपुर व दौसा में आठ-आठ, भरतपुर में छह, अलवर व सीकर में पांच-पांच, टौंक में चार, जैसलमेर, कोटा व झुंझुनूं में तीन-तीन, भीलवाड़ा में दो, बूंदी, हनुमानगढ़, सिरोही, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, पाली व श्रीगंगानगर में एक-एक नया संक्रमित सामने आया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!