[the_ad id='16714']

राजस्थान पर मंडरा रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

4 अगस्त : कोरोना का खतरा अभी टला नहीं ऐसे में हमे सावधानी बरतने की आवश्यकता है लॉकडाउन खुलने के बाद लोगो की आवाजाही बढ़ गयी है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है  लगभग 2 सालों से भारत देश कोरोना वायरस जैसी महामारी का सामना कर रहा है कई परिवारों ने अपने परिवार के सदस्यों को इस महामारी की वजह से खोया है. कोरोना की तीसरी लहर के आगमन के लिए सरकार ने लोगों को अलर्ट किया है. लेकिन फिर भी लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है.

रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है. रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आए हुए यात्रियों की ना तो कोई जांच हो रही है और ना ही उनसे RT PCR  की नेगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है लोग स्टेशन पर बिना मास्क के देखे जा रहे है इतना ही नहीं स्टेशन पर लोग झुण्ड बना कर खड़े नज़र आ रहे है

दरअसल केरल से एक साप्ताहिक ट्रैन बन कर आती है जो की मंगलवार को जयपुर जंक्शन पहुंचती है जिसमे 150 -200 यात्री उतरते हैं इसमें से कई यात्री बिना मास्क के देखे गए और कुछ ग्रुप बना कर खड़े थे उन यात्रियों की ना तो कोई जांच हो रही है और ना ही उनसे RT PCR  की नेगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है प्रसाशन की और से लापरवाहि बरती जा रही है इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे. जिसके बाद वह से आने वाले यात्री की जांच होती थी जांच में कई संक्रमित भी मिले और अब वही हालत हो गए. लोग फिर से बे-परवाह हो गये है

कोरोना के बीते हालातों को देख कर लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए क्युकी अब त्योहारों का सीजन आने वाला है जैसे रक्षा बंधन, कृष्ण जन्माष्टमी आदि कई त्यौहार आने वाले है ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाने चहिये ताकि इस महामारी को रोका जा सके और जनता को भी सावधान रहना चहिये ताकि वो अपनी ,अपने परिवार की और देश की इस संक्रमण से बचने में मदद कर सकें

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!