जयपुर- 06 जनवरी। राजस्थान में शनिवार को कोरोना के नए मामलों में एकाएक उछाल आ गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार को कोरोना के 20 नए संक्रमित सामने आए। जबकि, केवल चार संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 52 हो गए।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना के नए संक्रमितों का शनिवार को भरतपुर में विस्फोट हुआ। यहां 29 सैम्पल्स की जांच में 13 नए संक्रमित सामने आए। जबकि, प्रदेश के विभिन्न जिलों में 1093 सैम्पल्स की जांच में जयपुर में चार,बूंदी,बारां और बांसवाड़ा में एक-एक नया संक्रमित सामने आया। इसके उलट जयपुर में तीन और सीकर में एक संक्रमित रिकवर हुआ। इसके बाद सक्रिय मरीज बढ़कर 52 हो गए।